नौ असम अंक, और एक सम आधार,
‘आदि’ से ‘अन्त’ तक जुड़ा वह बेछोर वक्री आकार, ‘शून्य’।
सुबह के उत्तेजित मुख पर छिटका सिन्दूर,
पराजित शाम कि रगों में ठंडा होता खून!
झील की असीम शांति में सोया,
सागर लाहरों के ताण्डव में खोया ।
नीले आकाश की रिक्तता से रिक्त,
आकाश गंगा के तारों में फैला विस्तृत,
विशाल ‘शून्य’ ।
तरुणी के चंचल नयनों की थाह,
‘प्रेम – मोह’ के मध्य वह संकरी सी राह ।
सम्बंधों के चौराहे पर, संकल्पों का पेड़,
तिन – तिन कर झरते पत्ते, यह मौसम का फेर ।
खण्डित, बोझिल हृदय का एकांत,
मान – मस्तिष्क का चलता युध्द नितांत ।
सब ‘शून्य’ ।
स्वार्थता के मंच पर भावनाओं से क्रीड़ा,
पत्थर तोड़ते नाज़ुक हृदय की पीड़ा ।
तर्क तक सीमित वह ज्ञान,
प्रकृति से जूझता, असफल विज्ञान ।
लाशों के ढेर पर जनतंत्र की पताका,
‘उत्पत्ति’ के नाम पर एटम – बम का धमाका ।
और फिर ‘शून्य’ ।
पर ‘आत्म’ बेकल भटकता है, परमात्म पाने को,
विडम्बनाओं और आस्थाओं की भीड़ में ,
खोजता ‘शून्य’ को एक ‘शून्य’ ।
- संजीव शर्मा
skip to main |
skip to sidebar
at present...that's it.
हिन्दी में लिखिए
समर्पित है
समर्पित है ये चिटठा माँ को,
माँ जिसके ईश्वर भी पैर छूता है,
समर्पित है ये धरती माँ को,
जिसकी मिटटी माँ भी माथे पर लगाती है,
समर्पित है ये उन सबको,
जिन्हें पा कर, धरती माँ भी धन्य हो जाती है
माँ जिसके ईश्वर भी पैर छूता है,
समर्पित है ये धरती माँ को,
जिसकी मिटटी माँ भी माथे पर लगाती है,
समर्पित है ये उन सबको,
जिन्हें पा कर, धरती माँ भी धन्य हो जाती है
Followers
About Me
- Wondering thoughts..
- Somewhere, Haryana, India
- Hello Friends... I am Vikas, an ordinary guy, from a ordinary world, trying to realize my dreams in reality. Mad about movies, poetries, writing. I am going through a massive life change…I have only two thoughts in my mind " trying hard to make my dreams come true", or "die trying". My every other thought revolves around this two basic thoughts. Everything else about me is history, not so important, what's important is future. In this blog you will find some stupid comments on life in general, my choice of music, movies, poetry and many more things.I am hoping to share with you what is helping me move on, grow stronger, and get excited for the next phase of my life. This is my story, day by day. All the views expressed here are only my personal perceptions, my musings and of course my own experiences. Feel free to express your views on my blog and correct me if I have made any factual errors. Your comments are highly valuable to me. Love you all….
0 comments:
Post a Comment